नैनीडांडा ब्लॉक के एक और व्यक्ति पर बाघ का हमला नही जागा प्रशासन
Report Mahipal Rawat Dhumakot
अभी अभी खबर मिली है कि धुमाकोट में अपनी दुकान चलाने वाले सुरेंद्र बिष्ट जो खुटिडा गांव के रहने वाले है उनपर बाघ ने हमला कर दिया। खबर मिली है कि बाघ ने उनके पांव में हमला किया जिसके बाद बाघ वहाँ से भाग गया।
फिलहाल सुरेंद्र बिष्ट को उपचार के लिए नैनीडांडा अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ उनकी हालत सामान्य है।शासन प्रशासन अभी किस घटना का इंतजार कर रही है। पूरे ब्लॉक में बाघ का आतंक मचा हुआ। उम्मीद है जल्द शाशन प्रशासन इसपर कार्यक्ष करेगा क्योंकि इस प्रकार की खबरे पहाड के काफी जिलो सेक्टर रही हैं!
केलधार मामला