Uncategorized

प्रौधोगिकी संस्थान गोपेश्वर में वार्षिक युवा महोत्सव “ऊर्जा – 2024” का आगाज़

रिपोर्ट  लोकेन्‍द्र रावत चमोली

दिनांक 29 मार्च 2024 को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के परिसर प्रौधोगिकी संस्थान गोपेश्वर में त्रिदिवसीय वार्षिक युवा महोत्सव “ऊर्जा – 2024” का शुभारंभ किया गया। इस वार्षिक युवा महोत्सव “ऊर्जा – 2024” में तकनीकी, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस युवा महोत्सव का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलन से किया। खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत वालीबाल के टूर्नामेंट एवं तकनीकी प्रितियोगिताओं की शुरुआत छात्रों द्वारा व्याख्यानो से हुई। इस महोत्सव में संस्थान के निदेशक महोदय ने सभी उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि ऊर्जा ब्रह्मांड में मौजूद सभी भौतिक वस्तुओं का एक ऐसा गुण है जिसे अन्य वस्तुओं में स्थानांतरित किया जा सकता है। इसी प्रकार यह वार्षिक युवा महोत्सव ऊर्जा 2024 सभी छात्र-छात्राओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा और उनका शारारिक एवं बौद्धिक विकास बेहतर होगा। इस महोत्सव के अंतर्गत संस्थान के युवा छात्र-छात्राओं के मध्य विलक्षण प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन होगा, जिसमें छात्रों को एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और सभी में परस्पर सहयोग की भावना पैदा होगी।
इस युवा महोत्सव के पहले दिन नृत्य और गायन की धूम रही। छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, टेबल टेनिस, वाली बाल एवं बैडमिंटन जैसे अन्य प्रतियोगिताओं में सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही तकनीकी कार्यक्रम में UCOST द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन सीरीज के अंतर्गत पेटेंट पर चितकारा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो० सूर्य नारायण पांडा ने आइडिया जनरेशन, इन्नोवेशन टू इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन पर एक व्याख्यान दिया । उन्होंने अपने व्याखान में पेटेंटिग सिस्टम, इन्वेंशन, इनोवेशन, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क एवं ट्रेडिशनल नॉलेज जैसे विषयों को समझाते हुए, एक अभियंता के जीवन में पेटेंट का मेहतवा बताया। संस्थान के अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) श्री अरूण नेगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के समन्वयक श्रीमती मीनू चिनवान, खेल प्रतियोगीताओ के समन्वयक श्री सूरज सिंह चंद एवं तकनीकी प्रितिस्पर्धाओ के समन्वयक श्री विवेक उनियाल ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस वार्षिक त्रिदिवसीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की जाएगी। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता पर एक सुंदर नाट्य प्रस्तुति भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्थान के कुलसचिव श्री संदीप कंडवाल, विभागाध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री वरुण प्रभाकर, श्री अरविंद कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री आशीष चंद्रा व समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts