प्रोफेसर विक्रम चंद्र शाह का महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली का स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह।
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत चमोली
प्रोफेसर विक्रम चंद्र शाह बी एड विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली का स्थानांतरण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी जनपद में होने के फलस्वरूप जनपद चमोली के मूलनिवासी संगठनों ने उनका विदाई सम्मान समारोह का अंबेडकर भवन गोपेश्वर में भव्य आयोजन किया गया इस अवसर प्रोफेसर विक्रम चंद्र शाह और उनकी संगनी डाक्टर गीता रावत शाह के द्वारा संयुक्त रूप से डाक्टर अंबेडकर पुस्तकालय का रिबन काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया पुस्तकालय में बहुजन साहित्य,भारतीय संविधान,अंबेडकर लाइफ एंड मिशन, आदि पुस्तकें रखी गई हैं पुष्कर बैछवाल द्वारा भारतीय संविधान, अंबेडकर लाइफ एंड मिशन,की पुस्तकें भेंट की गई विदाई सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बी सी शाह और अति विशिष्ट अतिथि डाक्टर गीता रावत शाह को अंग वस्त्र व तथागत बुद्ध कि मूर्ति
भेंट कर सम्मानित किया गया अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति इंप्लाइज फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पर रहते हुए कर्मचारियों, शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया अपने हक अधिकार के लिए प्रेरित करते रहे वक्ताओं के द्वारा उनके जीवन उनकी शिक्षा कृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया वक्ताओं में संयोजक पुष्कर बैछवाल शिल्पकार सभा के गिरीश आर्य सेवा स्तम्भ के धर्मवीर शैलानी शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश शाह बामसेफ के अध्यक्ष रोमेश शाह मूलनिवासी संघ पुष्पा कोहली बामसेफ की उत्तराखंड प्रभारी सुनीता कपरवाल अंबेडकर छात्रावास के नरेंद्र राकेश टम्टा, देवेंद्र अग्निहोत्री , अंजू अग्निहोत्री,गौरी चंद्र आर्य, जसपाल सेठवाल, जसपाल कोहली ,विनोद आर्य,धनपति शाह,देवेंद्र कुमार,प्रमोदकुमार,मनीष कपरवाल,माखन पलेठा मंगलीराम,मुकंदी टम्टा, शांति टम्टा, शकुंतला राज, निर्मला,धनी आगरी, कैलाश चंद्रावल, मदन लोहनी,विनय कोहली, शुक्रुलाल संचालन जंगी radawal द्वारा किया गया