देहरादून

देहरादून – 5 विधानसभा क्षेत्र में किया गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार

रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत देहरादुन

शिमला बाई पास रोड भंडारी फार्म बडो़वाला देहरादून में आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने देहरादून के 5 विधानसभा क्षेत्र में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का पूर्णतः विस्तार कर दिया है जिसमें सर्वसम्मति से बतौर अध्यक्ष मसूरी विधानसभा क्षेत्र से चन्द्र वीर थापा, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से दिनेश नैथानी, सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र बलूनी, रायपुर विधानसभा क्षेत्र से हरीश सकलानी व रायपुर क्षेत्र -2 से विजय भट्ट व डोईवाला विधायक क्षेत्र से राजेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष व सभी अन्य पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया और आगे एसोसिएशन हर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक व वार्ड स्तर तक भी धीरे धीरे कार्यकारिणी बनायी जायेगी। और आने वाले समय में उत्तराखंड की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकारिणी का गठन व विस्तार किया जाएगा हमारे पूर्व सैनिक हर चुनाव में मजबूती से असर डालेंगे। उत्तराखंड में राजनीतिक पार्टियों ने आज तक केवल पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिक आश्रित परिवारों को का अपने वोट और और पार्टी की भीड़ बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है पूर्व सैनिकों को आज 8 महीनों से सरकार पूछ तक नहीं रही है लेकिन अब पूर्व सैनिक जाग चुके हैं।अब चंद ही लालची व गुमराह पूर्व सैनिक ही सरकार की पार्टियों में बैठे हैं जिन्हें लेकर सरकार पूर्व सैनिकों के हितों पर बड़े बड़े वादे कर रही है जो कि धरातल पर कुछ नहीं है आज सभी पूर्व सैनिक एकजुट हो चुके हैं एसोसिएशन के सभी पूर्व सैनिक भी आने वाले समय में चुनाव में उन्हीं पूर्व सैनिक प्रत्याशियो का साथ देगा जो आज संगठन के साथ चल रहे हैं मौकापरस्त पूर्व सैनिकों को दरकिनार किया जाएगा और आने वाले समय में संगठन एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। ओ आर ओ पी का मुद्दा अब संसद में उठने लगा है जब हमारे पूर्व सैनिक सही मांग कर रहे इसलिए मुद्दा संसद तक गया है आगामी अक्टूबर में एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल, चमोली गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में बड़े स्तर पर बैठकें कर रहे हैं जिसमें जिले के सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल होंगे। और अक्टूबर में ही देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड राज्य स्तर पर हजारों की संख्या में एक रैली प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।बैठक में आज इस बात पर भी बड़ी चर्चा हुई कि जगह जगह पूर्व सैनिक, वीर नारियों व सैनिक आश्रित परिवारों के साथ जगह जमीन फर्जीवाड़े, बच्चों के कोचिंग इंस्टीट्यूट की धोखाधड़ी मामले लगातार संगठन के पास आ रहें हैं और संगठन लगातार शासन-प्रशासन से इन मामलों पर बातचीत कर रहा है। और कई मामले संगठन निपटा चुका है। आने वाले समय में एसोसिएशन नशा कारोबार, भ्रष्टाचार, पलायन, स्वच्छ भारत अभियान,बेटी बचाओ बेटी बढाओ,भू कानून ,अंकिता हत्याकांड जैसे सामाजिक मुद्दों में भी बढ़ चढ़ कर सहयोग करेगा।हर उस दल के साथ मिलकर काम करेगा जो उत्तराखंड को बचाने की मुहिम में लगे हैं।

***********************************

अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्‍यों के साथ मेल कर सकते है  या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com  8851979611 पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए   https://www.facebook.com/Voicemountains

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *