कल्जीखाल -ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैन्डर्ड (BIS) के अन्तर्गत स्टैन्डर्ड क्लब द्वारा मानक लेखन की एक्टिविटी संपन्न की गई
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
आज Standard writing Activity के अन्तर्गत का. श. धर्म सिंह रा. इ. का. कल्जीखाल में स्टैन्डर्ड क्लब के 24 सदस्यों के साथ स्टैन्डर्ड राइटिंग एक्टिविटी संपन्न कराई गई
सभी 24 सदस्य जिसमें सभी बच्चे स्कूल के 9,10 व 11 के विधार्थी हैं उन्होंने भाग लिया और उनको फाउन्टेन पैन विषय पर मानक लिखने के लिए दिया गया जिसमें उन्हें डेढ़ घंटे का समय दिया गया एवं सभी सदस्य बच्चों नें इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी बच्चे बहुत खुश थे
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल पूर्व प्रधानाचार्य नें एवं प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन श्रीमती कान्ति किमोठी व पहाडों की आवाज के विक्रम पटवाल को बैज अलंकृत कर सम्मानित किया गया
उसके बाद संबोधन में स्टैन्डर्ड क्लब के मैंटर अध्यापक श्री श्रवण रावत के द्वारा मानक क्लब की आवश्यकता मानक का पालन नहीं करने पर उपभोक्ता फोरम में शिकायत एवं सामान लेने पर उसकी पक्की रसीद लेना आदि अन्य विषयों की जानकारी दी गई
रिसोर्स पर्सन श्रीमती कान्ति किमोठी द्वारा बच्चों को मानक क्लब में छात्रों की भूमिका के बारे में बताया एवं मानक की शुरुआत क्यों और कब हुई इस बारे में बच्चों को जानकारी दी
मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल द्वारा बच्चों को को इस क्लब के द्वारा लाभ लेने को कहा गया
आज की प्रतियोगिता में मनीष विश्वास प्रथम, आशीष द्वितीय एवं अखिल पटवाल तृतीय रहे एवं सांत्वना पुरुष्कार कु प्रीति रही जिन्हें क्रमशः 1000,750,500 एवं 250 का नकद पुरस्कार दिया गया एवं सभी बच्चों को एक एक पानी पीने की बोतल पुरुष्कार स्वरूप दी गई
कार्यक्रम संचालन श्रीमती रेनू राठी नें किया एवं श्रीमती पूजा नेगी, श्री ओ. पी. चौधरी, श्री शील
—————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए
https://www.facebook.com/Voicemountains
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg