रिखणीखाल विकास खंड की त्रैमासिक क्षेत्रीय विकास समिति (बी डी सी)बैठक सम्पन्न हुई।
रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल प्रखंड की क्षेत्रीय विकास समिति (बी डी सी)की बैठक दिनांक 25/08/2023 को ब्लॉक सभागार कक्ष में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मनोहर लाल देवरानी ने तथा संचालन ए डी ओ पंचायत प्रदीप गुसांई ने किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, उप जिलाधिकारी लैंसडौन शालिनी मौर्य, खंड विकास अधिकारी रिखणीखाल नरेश चन्द्र सुयाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी सम्मिलित रहे।अनुपस्थित अधिकारियों की संख्या भी अधिक थी जिनमें मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी,जल संस्थान, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि अनुपस्थित देखे गये।इसी प्रकार सदस्यों में जिला पंचायत सदस्य 2,क्षेत्र पंचायत सदस्य 18-20,प्रधान ग्राम पंचायत 60-65 उपस्थित थे।कई ऐसे प्रधान पति,ससुर, पिता आदि को सदन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। वे सदन से विरक्त रहे।
बैठक में मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, संचार नेटवर्क, शिक्षा आदि प्रमुख थे।प्रधान ग्राम पंचायत बयेला प्रमोद रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जटिल समस्या, स्कूलों में अध्यापकों की कमी,कृषि विभाग में घेरबाड में अनियमितता, विकास खंड के कयी गांवों में संचार नेटवर्क की समस्या जैसे द्वारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावेतल्ली के सभी गाँव, तोलियो डाडा, करतिया, कांडानाला, धामधार आदि इलाके गिनाये। क्षेत्र पंचायत सदस्य लेकुली अनिल रावत ने सड़क, जल जीवन मिशन, विद्युत आदि अनेक समस्यायें रखी।प्रधान ग्राम पंचायत बडखेत तल्ला उर्मिला देवी ने बडखेत में पॉलिटेक्निकल भवन में शिथिलता व कछुआ चाल गति पर अपना रोष जताया।प्रधान झर्त देवा देवी ने करतिया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों में ग्रामीणों को विश्वास में न लेने पर सदन का ध्यान आकर्षित किया।
प्रधान ग्राम पंचायत सिलबेडी अरुणा रानी ने सिलबेडी मोटर मार्ग की समस्या को उजागर किया।प्रधान मुछेलगाव लक्ष्मण पटवाल ने पेयजल की विकट समस्या से अवगत कराया।प्रधान संगठन अध्यक्ष रघुवीर पटवाल ने बिजली,पेयजल, सड़क का मुद्दा रखा।प्रधान दीपचन्द ने पाणीसैण-गुनेडी सड़क मार्ग पर घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाकर सदन को अवगत किया।प्रधान हरीश खन्तवाल ने बुलेखा मोटर मार्ग व परिन्दा पेयजल योजना की समस्या से सदन को अवगत कराया।प्रधान प्रमोद रावत ने आई टी आई में कक्षाये न चलने को आश्चर्यजनक बताया।संचार नेटवर्क के जो टावर नये लगने हैं वे भी धीमीगति से स्थापित हो रहे हैं। तथा विलंब होता जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सदन की बातों को गौर से सुना तथा आवश्यक कार्रवाई करने के लिए विभाग को निर्देशित किया।
————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए