नगर निगम देहरादून, भवन कर के बिल पूर्व की भाँति घरों में भेजे।
रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत
अक्सर देखा गया है कि नगर निगम देहरादून द्वारा भवन कर(निजी-व्यवसायिक) विगत दो-तीन सालों से घर घर वितरित नहीं किये जा रहे हैं। इससे पूर्व के वर्षों में घरों में भेजे जाते थे।
अब वृद्ध वरिष्ठ नागरिक, वृद्धा महिलायें, अपंग आदि श्रेणी के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय जाना,बिल लेना,फिर भुगतान करना,लम्बी लम्बी पंक्तियों में खड़ा होना,इस बाबू के चक्कर, उस बाबू के चक्कर काटना टेढ़ी खीर के समान है।वैसे भी नगर निगम देहरादून भीड़ भाड़ व घनी आबादी के बीच स्थित है।अब इस श्रेणी के लोग बिल भुगतान करने व सोचने को मजबूर हैं कि भवन कर का बिल कैसे चुकाया जाये।जब कि अब शायद ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी चालू है।
नगर निगम को चाहिए कि वे भवन कर का बिल पूर्व के सालों की तरह घरों तक पहुंचाये ताकि वरिष्ठ नागरिक आसानी से अपने पाल्यों व अन्य से ऑनलाइन भुगतान करा सकें, वरन् उन्हें नगर निगम के चक्कर ,धक्का मुक्की खाने व किसी अनहोनी दुर्घटना के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
—————————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए