कर्णप्रयाग – कांडाई पुल बाजार मे व्यापार संघ द्वारा निजि सी सी टी कैमरे लगाए गए।
रिपोर्ट विशेष संवादाता
कर्णप्रयाग विकास खण्ड के जिला पंचायत के कांडाई पुल बाजार नंदप्रयाग घाट मे व्यापार संघ द्वारा निजि सी सी टी कैमरे लगाए गए। बताते चले काफी समय मे बाजार मे चोरी की वारदाते हे रही थी पर प्रशासन कुछ नही कर पा रहा है, एंव बाजार मे शरारती तत्वों द्वारा बदसलुकी की धटनाऐ हो रही थी। आखिर मे व्यापार संघ कांडाई पुल बाजार के लोगो ने एक बैठक की और यह रास्ता निकाला की यदि ऐसी घटनाओ को रोकना है तो इनको पकडना होगा और सी सी टी कैमरे लगा कर ही कुछ हल होगा । बैठक मे व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी उपाध्यक्ष अन्य व्यापारी लोग कमलेश पुरोहित रमेश चंद्र पुरोहित अनिल खत्री पंकज पुरोहित अब्बल सिंह रावत ने सभी दुकानदारी से पैसे एकत्र सी सी टी कैमरे की उचित ठहराया।
आज कांडाई पुल बाजार मे जगह जगह कैमरे लगा दिए गए । हमे व्यापार संघ के पदाधिकारीयों ने बताया अब शरारती तत्वों की खैर नहीं बाजार की सुरक्षा को देखते हुए लगाए सीसीटी कैमरे लगा दिए गए है अब चोरो को और शरारती तत्वो की खेर नही है ।
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए