पौडी

ब्लॉक कांग्रेस कल्जीखाल की बैठक में कार्यकर्ताओं में एक बार फिर जोश का आगाज

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल पौडी

 

आज कल्जीखाल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक रखी गई जिसमें जिले से ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी , ब्लॉक पदाधिकारी एवं न्याय पंचायत स्तर के पदाधिकारियों नें भाग लिया व पार्टी में नई ऊर्जा भरने की कोशिश करी
बैठक में पार्टी की आपसी गुटबाजी को खत्म करने की ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन पटवाल नें बात रखी तो वहीं प्रदेश सचिव दीपक असवाल नें कहा कि
कार्यकारिणी को मजबूत किया जाए वरिष्ठ कार्यक्रता श्री बलवंत सिंह नें कहा कि यवाओं को आगे लाने से उन्हें खुशी हो रही है लेकिन पार्टी कार्यक्रता अपने मतभेदों को अंदर ही सुलझाएं न कि सडकों तक लाएं वहीं वरिष्ठ कार्यक्रता केशवानन्द आर्य नें कहा कि 36 साल से वे राजनीति क्षेत्र में हैं लेकिन आज वो देख रहे हैं कि कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी है इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर प्रदेश सरकार की नाकामी को बताना होगा और धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रखनी होगी व महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदारी देनी होगी
कल्जीखाल ब्लॉक अध्यक्ष अनु. जाति के सुनील कुमार ( स्वामी जी) नें कहा कि प्रदेश स्तर पर गुटबाजी खत्म हो तभी कांग्रेस आगे बढ सकती है उन्होंने पार्टी का भी धन्यवाद किया कि पोस्टर चिपकाना और झंडा लगाने वाले मुझ जैसे कार्यक्रता को उन्होंने ब्लॉक स्तर की जिम्मेदारी दी जिसे मैं बखूबी निभाऊंगा और कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ छोटे कार्यकर्ताओं की वजह से नहीं बल्कि बडे नेताओं की वजह से गिरा है
अनु. जाती प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीकांत नें कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग के लिए सोचती है और हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है बस पाने के लिए ही है उन्होंने कहा कि जितनी जिसकी भागेदारी उतनी ही उसकी हिस्सेदारी होनी चाहिए
अन्त में कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विनोद नेगी नें कल्जीखाल ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन पटवाल को अध्यक्ष का प्रमाणपत्र दिया और कहा कि सर्वप्रथम सभी कार्यक्रता अपने आप को मजबूत रखें और अपने बूथ व न्याय पंचायत को मजबूत रखें हमारे पास अभी बहुत समय है और हम 2027 विधानसभा की अभी से तैयारी में जुट जाएं
बैठक में पौड़ी जिला अध्यक्ष श्री विनोद नेगी, प्रदेश सचिव दीपक असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन पटवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अनु. प्रकोष्ठ सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष पौड़ी भरत सिंह रावत, जिला अध्यक्ष अनु. प्रकोष्ठ श्रीकांत, उपाध्यक्ष पूरण सिंह, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष टौनी, जिला महामंत्री अनु. प्रकोष्ठ भूपेंद्र, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रोशनी संगवान, चन्द्रकला देवी, बलवंत सिंह, गौतम, जसपाल सिंह, मायाराम, कुलवंत सिंह, पृथ्वी सिंह, महेश, आदि कार्यकर्ताओं नें भाग लिया

पहाड से जुडी अन्य अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाऐ

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *