उत्तराखण्ड विद्युुत अध्ािकारी ओर कर्मचारी की हडताल जारी थोडी देर पहले प्रशासन के साथ बातचीत।
कपत्थर बैराज power चैनल में पानी बंद किया जा चुका है और प्रबंध तंत्र द्वारा निर्धारित किए गए दो आईटीआई प्रशिक्षुओं को चार्ज दे दिया गया है और कर्मचारी हड़ताल पर निकल चुके हैं आज 27 को शाम तक ही पता चल पाऐगा की हडताल होगी या नही अभी जिलाधिकारी दीपक रावत ओर मंत्री हरक सिंह के साथ मिटिगं चालु हुई है बातचीत होने के बाद पता चल पाऐगा की नतीजा क्या रहा
बात दे की देर रात संयुक्त मोर्चा संगठन एम बी 2 धरासू पावर हाउस के द्वारा आज उपमहाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर रात्रि 12बजे से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी जिसके बारे मे हम आपको पहले भी बता चुके है
शाम तक खबर आने के बाद आपको अवगत करायेगे की क्या रहा हडताल जारी रहेेगी या बातचीत का क्या नतीजा रहता हॅ