कल्जीखाल – श्री डांडा नागराजा नाकआउट क्रिकेट टुर्नामेंट का शानदार शुभारंभ।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज कल्जीखाल ब्लॉक के डांग बणियां गांव में श्री डांडा नागराजा क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया
यहां पर 2 गते बैशाख (15 अप्रैल) को हर साल की भांति मेला लगता है जिसमें आस पास के गांव के लोग भारी मात्रा में पहुंचते हैं
इस वर्ष ग्रामवासियों नें निर्णय लिया कि मेले के अतिरिक्त यहां पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट का और महिला मंडल की कीर्तन प्रतियोगिता और महिलाओं की रस्सा कस्सी का भी आयोजन किया जाएगा
इसी के तहत आज से क्रिकेट की नौकआउट प्रतियोगिता शुरू कर दी गई जिसका समापन 15 तारिक को होगा
और महिला मंडल के कार्यक्रम भी 15 तारिक को होंगे तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किये जाएंगे
इसी के तहत आज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ब्लॉक सांसद प्रतिनिधि श्री संजय
पटवाल द्वारा किया गया
आज का उदघाटन मैच ग्राम थैर एवं ग्राम सिलेथ के बीच खेला गया जिसमें थैर की टीम के कप्तान सौरभ नें टौस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
मैच 12ओवर का रखा गया जिसमें थैर की टीम नें निर्धारित ओवर में 142 रन बनाकर सिलेथ की टीम के लिए 143 का तारगेट रखा सिलेथ की टीम की शुरुआत अच्छी न रही और शुरुआत में ही उनकी टीम को 3 झटके लगे
इसके बाद संभलकर खेल रोमांचक स्तिथि में पहुंचा लेकिन आखिर में सिलेथ की टीम 119 रन ही बना पाई और थैर नें यह मैच 23 रनों से जीत लिया
थैर की टीम के निक्की को उनकी 59 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया
अंपायर की भूमिका ललित एवं गणेश नें निभाई तथा कौमेन्ट्री की भूमिका महेन्द्र रावत नें निभाई
आयोजककर्ता समस्त डांग बणियां गांव के ग्रामिणों एवं महिला मंडल नें दोनों टीमों की हौसला अफ़ज़ाई की
कल से दो मैच प्रतिदिन खेले जाएंगे और फाईनल मैच 15 तारिक को खेला जाएगा
-
पहाड से जुडी अन्य अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाऐ