पौडी

*बाहरी राज्यो के मुसलमानों के खिलाफ प्रदेश सरकार हिमांचल के तरह शक्त कानून बनाये यूकेडी डेमोक्रेटिक*

VOM    पौड़ी गढ़वाल:
बिधानसभा प्रभारी चौबट्टाखाल व पूर्व लोकसभा पौड़ी प्रत्याशी इं० डीपीएस रावत ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे कहा कि।
राज्य को अगर सुरक्षित रखना हैं तो बाहरी राज्यो के मुस्लिम के लिये सरकार हिमांचल प्रदेश के तरह शक्क्त
कानून लाना होगा, क्यों कि आये दिन पहाड़ो मे मस्जिदों का निर्माण हो रहा हैं। बाहरी राज्यो से सभी मुसलमान पहाड़ो का रुख कर रहे हैं ,और पिछ्ले 19 सालो से बीजेपी कांग्रेस की सरकार  कुम्भ करण की नींद मे सोया है, आज हर जिलो के गावँ मे मस्जिदों मे अजान की आवाज आ रही हैं, और प्रदेश का प्रशासन भी सरकार के इसारे पर काम कर रहा हैं!
देव भूमि एक शांत माहौल वाला राज्य था लेकिन बीजेपी कांग्रेस रास्ट्रीय पार्टीयो की गन्दी नियत से आज प्रदेश बर्बाद हो रहा हैं, प्रदेश मे अब चोरी डकैती डलना सुरु हो चूका हैं, आये दिन घटनाए हो रही हैं, सबसे पहले सरकार को भू अध्यादेश कानून लाना चाहिये ।
बाहरी राज्यो के लोग उत्तराखण्ड मे जमीन ना खरीद पाए, और उत्तराखंड के मूल निवाशी हैं उनके लिये मूल ग्रीन कार्ड सिस्टम लाना चाहिये, ताकि उनको उनका हक मिले,
केन्द्र सरकार ने तो उत्तराखण्ड को उसी दिन बर्बाद कर दिया था जिस दिन हरिद्वार और उदमसिंघ नगर को उत्तराखण्ड मे मिला दिया था, सरकार की नियत तो अभी भी  सहारनपुर, बिजनोर, मेरठ, नजीमबाद, मुरादाबाद, रामपुर को मिलाने की मंशा हैं। जब यही करना हैं तो फिर अलग राज्य क्यों बनाया,
2026 का परिसीमन आ रहा हैं पहाड़ो से पहाड़ी लोगो का  जंगल जमीन पानी से हक़ ख़त्म कर देगी केन्द्र सरकार इस मुहीम को बचाना हैं तो पहाड़ी लोगो को एक जुट होना होगा, अभी बहुत से गाँव मे सुरु भी हो चुका हैं जो पहाड़ मे हैं, आए दिन जंगलात अपनी मनमानी कर रहा हैं पहाड़ो मे रामनगर, यमकेश्वर ब्लॉक मे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *