पौडी

चौबट्टाखाल तहसील में तहसील दिवस दिवस के अवसर पर 47 शिकायतें दर्ज….18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

Report- Nitendra Kinthola

सतपुली। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के दिशा-निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में चौबट्टाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 18 शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि अन्य शिकायतों के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये।

मंगलवार को चौबट्टाखाल तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, लोनिवि सहित अन्य की रही। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों की समस्याएं तहसील दिवस पर आई हैं वह उसका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि तहसील दिवसों, बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से ही स्थानीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है।

उन्होंने समस्त अधिकारियों को ब्लाक व तहसील स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में सभी लोगों की शिकायतों को सभी विभाग गंभीरता से लें और यथाशीघ्र पारदर्शिता और जवाबदेही से उसको निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *