पौडी

विकास खण्ड द्वारीखाल में बहुददेशीय शिविर सम्पन्न।

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल  पौडी

आज दिनांक 10.01.2022 को विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक यमकेश्वर रेनू विष्ट एवं प्रमुख महेन्द्र राणा एवं अधिकारियों ने शिविर का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलित किया, प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा विधायक यमकेश्वर के प्रथम बार ब्लॉक में आगमन पर पुष्पगुच्छ एवं बुकै देकर स्वागत किया। शिविर में आज 52 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 18 शिकायतों का अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया, आज के शिविर में चिकित्सकों द्वारा 28 दिब्यांग प्रमाण-पत्र जारी किये गये जिसमें 14 मानसिक दिब्यांगों के प्रमाण-पत्र जारी किये गये, वृद्वावस्था 15, दिब्यांग 07, विधवा 03, यू0डी0आई0डी0 विशिष्ठ दिब्यांग पहचान पत्र के 06 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा 66 आवेदन पर वितरित किये गये। जिला दिब्यंाग पुर्नवास केन्द्र के माध्यम से 06 दिब्यांग जनो को कृत्रिम अंग/उपकरण हेतु आवेदन दिये गये। तथा विनिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित 15 स्टॉल लगाये गये।अपने सम्बोधन में प्रमुख द्वारा जिले से अधिकारियों के शिविर में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी,
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी, यशपाल सिह रावत, भारत सिह रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, प्रधान जितेन्द्र गुसांई, रेनू उनियाल, प्रमोद कुमार, नीला देवी, रविन्द्र कुमार, सूमा देवी, गुलाम रब्बानी, सरिता देवी, शोभा नैथानी, संजीता देवी, उषा देवी उपजिलाधिकारी सोहन सिह सैनी, समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीन पुरोहित, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी देवेन्द्र सिह बिष्ट, खण्ड शिक्षाधिकारी दिनेश सिह नेगी, महिला बाल विकास अधिकारी प्रीति अरोडा, खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट, डाक्टर दिनेश सिह, डा0मोहित लवानिया, डा0अभिषेक जैन, डा0पारूल, डा0सौरभ कुमार, डा0सिशोदिया, धमेन्द्र पंवार, नोडल अधिकारी जिला पुर्नवास दिब्यांग पौडी, सुरेश सिह कुल्हाड जिला योजना समिति मनोनित सदस्य, संजयश्रीवास्त ब्लॉक कृर्षि अधिकारी, प्रमोद कुकरेती उद्यान विभाग, आदि उपस्थित रहें। मंच का संचालन हरपाल सिह रावत सहा0समाज कल्याण अधिकारी द्वारीखाल द्वारा किया गया

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *