देहरादून

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में अघोषित विद्युत कटौती से पूर्व सैनिकों के आवश्यकीय कार्य प्रभावित व ठप्प।

प्रभुप्राल सिंह रावत; देहरादुन
जानकारी में आया है कि दिनांक 27 जनवरी,2023 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में विद्युत कटौती से पूर्व सैनिकों,सैनिक विधवाओं व उनके आश्रितों के कयी ज़रूरी कार्य न हो सके।आजकल इस डिजिटल युग में नेट व इन्टरनेट से ही दफ्तर के कार्य हो रहे हैं,बिना इसके जीवन व कार्यालय के काम अधूरे हैं।
आज इस कार्यालय में सुबह 10 बजे से ही बिजली ठप्प थी,अपराह्न 01बजे तक भी नहीं आयी थी।पूर्व सैनिक,व उनके आश्रित आदि लोग बिजली का इन्तजार करते रहे लेकिन अन्त में उन्हें मायूस होकर बिना कार्य हुए बैरंग लौटना पड़ा।
पूर्व सैनिक व आश्रित कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आये थे जैसे भवन कर फार्म भरने,जमा करने,छात्र वृति जानकारी,पहचान पत्र बनाना,घर का पता बदली करना व अन्य कार्यों से विरत रहे।पूर्व सैनिक दूर दूर से पहुँचे थे लेकिन अघोषित बिजली कटौती से इन्टरनेट न चलने पर परेशान दिखे।
अब बात आती है कि इतने बड़े भवन व राजधानी जैसे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में पूर्व सैनिकों के ज़रूरी कार्य निपटाने को एक जनरेटर का भी अकाल पड़ गया है क्या?पूर्व सैनिक दर दर भटकते रहे।विगत दिवस गणतंत्र दिवस समारोह जोर-शोर से मनाया गया,जिसमें सैनिकों बड़ी बड़ी गाथायें गायी व बोली जा रही थी,लेकिन परिस्थिति यही है जिससे वे गुजर रहे हैं।बिना बिजली व जनरेटर के कार्यालय के 10-15 कर्मचारी भी बिजली के इन्तजार में इधर उधर टहलते नजर आये।क्योंकि अव्यवस्थाये मुँह बांये खड़ी हैं।अब ऐसे में कैसे कार्य होगें।सैनिकों की गाथायें व उनके लिए की जाने वाली घोषणाएं
पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *