देहरादून

उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री कल 16 फरवरी को धरमपुर से विधानसभा तक अपनी मांगो को लेकर निकालेगी रैली

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

जैसा की ज्ञात हो उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री  यूनियन का आंदोलन 5 तारीख से शुरू हो गया था तब से लगातार यूनियन के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहे हैं 5 फरवरी 2024 को 1 दिन का विधानसभा सत्र था जिसमें  देहरादून की सभी आशा बहनों ने भागीदारी करी जोर-शोर से प्रदर्शन किया मांग पत्र भेजा। 16 फरवरी 2024 को डीएम कार्यालय देहरादून में प्रदर्शन करके मांग पत्र भेजा गया तथा 23 फरवरी 2024 को सीएमओ चंदन नगर देहरादून द्वारा मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव के लिए भेजा गया तथा लोकल समस्याओं के लिए सीएमओ सर को मांग पत्र दिया गया 24 फरवरी 2024 को महानिदेशक कार्यालय में स्वास्थ्य सचिव के लिए लंबित मांगों के का मांग पत्र गया तथा महानिदेशक महोदय के लिए भी मांग पत्र प्रेषित किया गया और डायरेक्टर तथा अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता भी की गई जिसमें सहयोग करने का पूरा आश्वासन मिला।


26 फरवरी 2024 को विधानसभा सत्र 1 दिन का है जिसमें सभी जिलों की सीटू और एक्टू की आशा वर्कर ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर अपने-अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए कल 26 तारीख को विधानसभा सत्र है जिसमें एल आई सी बिल्डिंग धरमपुर देहरादून में सभी को 11:00 से 12:00 बजे  एकत्रित होगी सभी आशा बहनों निवेदन किया गया है  कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी मांगों को लेकर के समय से पहूंचे  जिससे विधानसभा के लिए रैली 12:30 बजे निकली जा सके इन सभी कार्यक्रमों की सूचना सभी जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों को दे दी गई है एक बार पुणे यूनियन के सभी पदाधिकारी की तरफ  कल 26 फरवरी 2024 को सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में एल आई सी बिल्डिंग धर्मपुर में पहुंचने का अनुरोध भी किया गया है ।

 

Related Posts