जोशीमठ को शीघ्र बचाए राज्य सरकार -महंत शुभम गिरी ।
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित हरीद्वार
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महंत शुभम गिरी ने दिया जोशीमठ के जनमानस का साथजोशीमठ के जनमानस का समर्थन किया महंत शुभम गिरी ने उन्होंने कहा जिस प्रकार से जोशीमठ में भूस्खलन और जमीन धंसने का जो मामला सामने आ रहा है किस तरह से जोशीमठ के 591 घर में दीवारों पर दरार आ चुकी है जहां पर गुरुद्वारों पर और मंदिरों में और तमाम होटलों में और दुकानों पर सड़कों पर दीवारें पर दरार आ चुकी है जोशीमठ को लेकर भी गंभीर नजर आए उन्होंने शीघ्र अति शीघ्र सरकार से जोशीमठ के जनमानस की संकट के ऊपर कोई कार्यवाही की जाए और उनका विस्थापन वहां से दूसरी जगह करवाया जाए और जहां पर तमाम कंपनियों के द्वारा वहां पर कार्यरत हो रहे हैं सुरंग के उसे बंद किया जाए पहले भी भू वैज्ञानिकों ने इसकी चेतावनी दे चुकी दे रखी है लेकिन सरकार अभी तक इस पर गंभीर विषय नहीं ले रही है क्योंकि जोशीमठ प्राचीन शहर है आदि गुरु शंकराचार्य जी के द्वारा स्थापित शहर है इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भी अपील की है कि शीघ्र अति शीघ्र इस विषय को संज्ञान में लें और मुख्यमंत्री स्वयं जोशीमठ जाकर जनमानस का दुख समझे और उनसे मिले और उनको आर्थिक मदद करने का भी आश्वासन दें और इस विषय को लेकर वे जल्दी ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे और जोशीमठ के लोगों से भी मिलेंगे और उन्होंने जोशीमठ के तमाम लोगों का साथ देने का आश्वासन दिया है