देहरादुन की श्रद्धा भारती जैन ने गुजरात में आयोजित फिनाले में शानदार प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया
रिपोर्ट सुधीर पंत देहरादुन
श्री दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के स्वर्ण जयंती आचार्य पद आरोहण दिवस पर दिगंबर जैन खंडेवाल समाज सूरत (गुजरात) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय विद्या नृत्यांजली प्रतियोगिता में उत्तराखंड, देहरादून से श्रद्धा भारती जैन (पुत्री शरद जैन) ने 11.12.2022 को सूरत गुजरात शहर में आयोजित फिनाले में शानदार प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया,जो नगर के लिए गर्व का विषय है।
स्थानीय संयोजक नमन जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में ५०० से अधिक प्रतिभागियों ने देश विदेश से हिस्सा लिया, जिसमें दो ऑनलाइन राउंड के बाद देहरादून राजेंद्र नगर निवासी श्रद्धा जैन फाइनल प्रतियोगिता के लिए सूरत गईं और आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की भक्ति में अपनी प्रस्तुति दी ।
कुमारी श्रद्धा भारती जैन को इस सफलता पर स्थानीय दिगंबर जैन समाज ने हर्ष जताया है।