आई पी यूनिवर्सिटीज के सेकटर 62 स्थित दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन कालेज में फ्रेशर्स ईवेंट मनाया गया।
आज दिनांक 19th December 22 को आई पी यूनिवर्सिटीज के सेकटर 62 स्थित दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन कालेज में फ्रेशर्स ईवेंट मनाया गया। जिसमें लगभग 700 स्टूडेंट्स, प्रोफेसर डाक्टर शालिनी गौतम, डाक्टर सुधीर बिष्ट, डाक्टर भूपेंद्र, डाक्टर सुची, एच.ओ. डी डाक्टर पूर्वा रंजन, डीन प्रोफेसर डाक्टर रविकांत सवामी, डायरेक्टर्स और गेस्ट ने भाग लिया। इवेंट में कई प्रतियोगिता रखी गई जिसमें जूनियर और सीनियर्स ने जम के अपने टैलेंट को प्रदर्शित करा। फर्स्ट ईयर बी बी ए की छात्रा दिया थपलियाल नें मेंटर्स चोईस का खिताब जीता। उन्होंने बदलापुर फिल्म का “जीना जीना” गीत गा कर सबका दिल जीत जिया और रैम्प और क्यू एन ऐ राउंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होने यह पोजिशन हासिल की। यह कार्यक्रम सुबह 12बजे से 4.30 तक चला जिसमें सब के लिए जल पान और भोजन की उचित व्यस्था की गई। कार्यक्रम उच्च स्तर पर आयोजित किया गया, विनर्स और पार्टिसिपेंटस को पुरस्कृत किया गया और वक्ताओं और दर्शक गणों ने उनका भरपूर मनोबल बढ़ाया और भव्य समारोह का आनंद लिया।