पौडी

राजकीय इण्टर कालेज पुरियाडांग में छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता, भौतिक विकास पर अभिभावको के साथ बैठक।

रिपोर्ट  जगमोहन डांगी  संपादक पौडी

कल्जीखाल विकास खंड के राजकीय इण्टर कालेज पुरियाडांग में छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता, भौतिक विकास एवं 2023 में विद्यालय का परीक्षाफल अभिभावकों के उम्मीदों के मुताबिक कैसे हो परीक्षा फल बेहतर रहे इस सम्बन्ध में अभिभावक एवं अध्यापको के साथ आज पहली बार विद्यालय प्रवेश के बाद आमने -सामने एक संयुक्त चर्चा परिचर्चा की गई पहली बार अभिभावक अपने बच्चे के प्रति जागरूक देखे गए। अधिकतर देखा गया की निजी विद्यालय में अभिभावक एवं शिक्षक संघ की बैठकों में अभिभावक जरूर बढ़चढ़ भागीदारी सुनिश्चित रहती हैं। लेकिन शासकीय विद्यालयों में अभिभावक पीटीए की बैठकों मेंबहुत कम ही उपस्थिति दर्ज करते हैं। लेकिन कोविड़ कॉल से निरंतर विद्यालयों बंद होने से छात्राओं के शैक्षिक स्तर में गिरावट आने से अभिभावक भी चिंतित है। और बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के लिए पहले से जागरूक नजर आए इसका उदाहरण आज राइका पुरियाडांग की दसवीं एवं 12वीं की आने वाली वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा फल कैसे बेहतर रहे इसको लेकर आज आयोजित बैठक में देखने को मिला छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता एवं इस सम्बन्ध में अभिभावक एवं अध्यापको का विद्यालय में अभिभावक एवं शिक्षक संघ की बैठकों में अभिभावक जरूर बढ़चढ़ भागीदारी सुनिश्चित रहती हैं। लेकिन शासकीय विद्यालयों में अभिभावक बहुत कम ही बैठकों में उपस्थिति दर्ज करते हैं। लेकिन कोविड़ कॉल से निरंतर विद्यालयों बंद होने से छात्राओं के शैक्षिक स्तर में गिरावट आने से अभिभावक बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के लिए पहले से जागरूक नजर आए इसका उदाहरण आज राइका पुरियाडांग की दसवीं एवं 12वीं की आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा फल कैसे बेहतर रहे इसको लेकर आज आयोजित पीटीए की बैठक में अभिभावकों की भारी संख्या में उपस्तिथि देखी गई बैठक में एसएमसी,पीटीए,की भूमिका विद्यालय का अनुशासन,पाठ्य क्रम समय से पूर्ण करने के लिए सुझाव,पर चर्चा की गई विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने

अगले वर्ष विद्यालय के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। सभी अभिभावकों से सहयोग की अपील की इस अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने अभिभावकों के साथ आयोजित कार्यक्रम को लेकर परिचर्चा की गई

बैठक में पीटीए अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान नैथाना महाकाल नैथानी, पूर्व पीटीए अध्यक्ष क्षेत्र के समाजसेवी अशोक रावत,एसएमसी एवं पूर्व पीटीए अध्यक् रावत,ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह चौहान, पूर्व प्रधान पंचाली कोमल सिंह रावत, पूर्व प्रधान साकनी बड़ी श्रीमती अर्चना पवार,पूर्व प्रधान पंचाली गिरीशचंद्र,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मीनाक्षी रावत, पांचाली संकुल समन्वयक प्रेम प्रकाश कुकरेती,शिक्षक राकेश भारती,बालम सिंह राणा,मनोज नेगी, के के आर्य,शिक्षिका पूनम रावत ने छात्राओं शैक्षिक गुणवत्ता एवं एक्टिविटी अभिभावकों के साथ सजा किया साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी जगमोहन डांगी ने समाज में बढ़ती नशा प्रवृति, साइबर अपराध,यातायात नियमों की अनदेखी पर विधिक साक्षरता के तौर जागरूक रहने का जानकारी उपलब्ध करवाई


https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains

 

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *