सतपुली में पुरातन छात्र छात्राओं का मिलन समारोह में सौरभ मैठाणी के गीतों पर खूब थिरके पुरातन छात्र
रिपोर्ट जगमोहन डांगी
सतपुली वीरवार को कन्या माध्यमिक विद्यालय सतपुली में आयोजित पुरातन छात्र मिलन समारोह आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान सतपुली जगदंबा डंगवाल ने बताया कि उन्होंने पहली बार सतपुली में दो दशक पहले प्राइमरी से लेकर इंटर तक एक साथ पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को एक मंच पर पिरोने के लिए यह एक छोटी से पहली की सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर पुराने पुरातन छात्र छात्राएं मिल तो गए लेकिन एक साथ प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिल सके मन में विचार आया कि क्यों ना एक श्याम सभी छात्र-छात्राओं का एक मिलन समारोह आयोजन किया जाए जिसमे मनोरजन के साथ सामूहिक भोज भी आयोजन किया जाए बकायदा छात्र मिलन समारोह आयोजित कार्यकम को बेहतरीन बनाने के लिए चर्चित युवा लोक गायक सौरभ मैठाणी,के अलावा मनीष डंगवाल,शकुंतला बुडाकोटी, जीतू पहाड़ी को अमंत्रित किया उनके साथ संगीत देने सुप्रसिद्ध ढोलक वादक सुभाष पांडे एवं उनकी टीम की की मौजूद रहे ।सौरभ मैठाणी के चर्चित गीत मि पहाड़ो की रैवासी तू दिल्ली रैहणु वाली गीत पर खूब झूमे नयार घाटी लोग।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611