जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकासखंड नैनीडांडा को आल ओभर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान
रिपोर्ट महिपाल सिंह रावत धुमाकोट
जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकासखंड नैनीडांडा को आल ओभर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं व समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को काफी खुशी का माहौल रहा प्राथमिक स्तर की स्पर्धाओं में सभी का ब्लाक ओभर आल चैंपियन रहा साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धाओं में कुमारी आरुषि रा प्रा विद्यालय डोलियाखाल को आल रमाकांत ध्यानी,जसपाल रावत,अंजू कण्डारी का सफल नेतृत्व रहा।
व्यवस्था प्रमुख के रूप में अजेश रावत जी के साथ डबल सिंह बिष्ट जी ,विवेक मेधवाल जी,महाबीर रावत जी,राजेन्द्र रावत का सहयोग रहा
बच्चों की दिन रात देख रेख व मार्गदर्शन में रमाकांत ध्यानी जी,अंजू कण्डारी जी,जसपाल रावत जी,गिरीश बलोधी जी,धर्मेंद्र नेगी जी, हुकुम सिंह जी,राकेश चौहान जी महेश नौगाई जी,बीरेंद्र जोशी जी,हर्षवर्धन नेगी जी,राकेश ध्यानी जी,अंजना कंडवाल जी,पदमेंद्र रावत जी,सौरभ उनियाल जी ,विजय गिरी जी आप सभी के अथक प्रयासों से हमारा विकास खण्ड एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर पाया है।
प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को रात व सुवह की भोजन व्यवस्था व विकासखंड के सभी प्रतिभागी बच्चों को नेकर टी शर्ट देने मे स्थानीय विधायक मंहत दलीप रावत का काफी सहयोग रहा।
जिले के सभी प्रतिभागी बच्चों के दोपहर की भोजन व्यस्था के लिए युवा समाज सेवी नीरज पन्त द्वारा की गई थी