पौडी

कोटद्वार से लापता तीन बच्चों के शव आज दुगड्डा सड़क पर खोह नदी से रेस्क्यू किए गए हैं

रिपोर्ट नितेन्‍द्र कैंथोला कोटद्वार
कोटद्वार 12 सितंबर| कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह से लापता गोविंदनगर के तीन बच्चों के शव आज सिद्धबली मंदिर से 2 किलोमीटर दूर दुगड्डा सड़क पर खोह नदी पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए हैं। बच्चों के शव मिलने की खबर पर विधान सभा अध्यक्ष ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है| विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है|
      बता दें कि शुक्रवार से लापता हुए बच्चों कि खबर का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों के परिजनों से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने एएसपी एवं पुलिस प्रशासन को बच्चों की खोजबीन के लिए सख्त निर्देश दिए थे| जिसके बाद पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से बच्चों को ढूंढने का रेस्क्यू अभियान शुरू किया|सोमवार सुबह को तीनों बच्चों के शव दुगड्डा रोड पर पांचवी मिल के पास टूटा गदेरा के पास मिले है| शव मिलने का दुखद समाचार प्राप्त होने पर
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल को सबस्‍क्राईब करेhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *