पौडी

Breaking  अभी अभी कल्जीखाल बाजार से 2 किमी. आगे डांग गाँव व गिदरासू गाँव के बीच में बडा हादसा होने से टला 

Reporting- Vikram Singh Patwal
Breaking
अभी अभी कल्जीखाल बाजार से 2 किमी. आगे डांग गाँव व गिदरासू गाँव के बीच में बडा हादसा होने से टला
UK08 AX 5779 जो कि कल्जीखाल से बंगर गाँव की ओर जा रही थी चटटान  में टकरा कर पूरी घूम गई और सडक से नीचे तार बाड में जाकर रुक गई
हादसे के बक्त गाड़ी में अकेला चालक योगेन्द्र सिंह रावत था जो सुरक्षित निकल गए
जानकारी के अनुसार चालक उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत हैं और आज ही छुट्टी पर घर आ रहे थे जिसमें उनका साथी भी था जिसे कल्जीखाल छोड़कर वो अकेले ही अपने गाँव बंगर गाँव जा रहे थे बीच में यह हादसा हो गया लेकिन वह सुरक्षित हैं
कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि सड़क में जगह जगह गढढे होने के कारण व वहां पर कटा पेड होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चटटान से टकरा कर गाड़ी नें यू टर्न ले लिया
लेकिन सड़क किनारे तार बाड होने के कारण गाड़ी उसमें रुक गई और एक बडा हादसा टल  गया

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *