ग्राम प्रधान नरेन्द्र नेगी प्रवास से आ रहे लोगाेे को कर रहे कोरनटाईन और उनको करवा रहे स्वंय भोजन
रिपोर्ट जगमोहन डांगी
कोविड 19 में सभी लोग सरकार के आदेशों का पालन कर रहे है। पौडी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक् के सामाजिक कार्यो के लिए सुर्कियो में रहने वाली ग्राम पंचायत थनुल लॉक डॉउन के चौथा चरण में दो दर्जन लोग गांव आ चुके है। ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने सभी को क्वांरटीन करवाया किसी को होम क्वांरटीन तो किसी कुछ को प्राथमिक विद्यालय थनुल में क्वांरटीन करवाया ज्ञात हो की इस ग्राम पंचायत में पंचायत भवन आंगनबाड़ी भवन उपलब नही है। इसी पंचायत के थनुल गांव के अजित लिंगवाल का परिवार दिल्ली से आया उनके साथ गांव के दो अन्य युवक भी आए अजित लिंगवाल की पत्नी श्रीमती सरोजनी देवी जो गांव में रहती है। ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने श्रीमती सरोजनी देवी की इस सेवा भावना के लिए आभार ब्यक्त किया उन्होंने कहा की अजित लिंगवाल का अलग स्थान पर घर होने के बावजूद उन्होंने सरकार के नियमो का पालन कर कोरोना वैश्विक बीमारी में एक अच्छा संदेश देकर अन्य आने प्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बने जगमोहन डांगी