रुद्रप्रयाग

जनता कर्फ्यू  मे  रुद्रप्रयाग जिले के सभी बाजार रहे बन्द

जनता कर्फ्यू  मे  रुद्रप्रयाग जिले के सभी बाजार रहे बन्द
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
कोरोना वायरस से रोकथाम  के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा  जनता कर्फ्यू  की अपील का जनपद रुद्रप्रयाग  के लोगों ने पूर्ण समर्थन किया ।
    जिले के सभी बाजार भी पूर्ण बन्द रहे,, लोग अपने घरो से  बाहर नही निकले, साथ ही लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों से भी दूर रहे ।
 मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग ,,, चोपता,,उखीमठ ,
अगस्त्यमुनि,तिलवाड़ा, घोलतीर,,रतूड़ा,,गुप्तकाशी, पूरी तरह बन्द रहे।
कोरोना जैसी महामारी  से बचाव के लिए सभी लोग जागरूक होते दिख रहे है  ,,,,
   उम्मीद है कि कोरोना वायरस भारत मे ना फैले, साथ ही सरकार भी पूरी तरह गम्भीर है,,, अब आने वाले 10 से 15 दिनों  मे क्या स्थिति रहेगी इस पर सभी की नजरे होगी ,,
    सभी लोगों को सतर्कता/सावधानिया बरतने की पूरी कोशिशें   जिला प्रशासन एंव स्वास्थ्य विभाग  मिलकर दे रहे है ,   बाहरी राज्यो व विदेशो से आने वाके लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे अपने घरो/गाँवो जाने से पहले अपना स्वास्थ्य की जांच कराये,,,,जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानो,,खण्ड विकास अधिकारीयो,,को भी शक्त निर्देश दे दिये है कि सभी बाहर से आने वालो की सूचना  प्रशासन को तुरन्त दे ।
     सब लोग सावधानिया रखे ओर घबराये नही,, अगले 15 दिनों तक भीड़-भाड़ से दूरी रखे,,

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *