रुद्रप्रयाग मे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहा जनजागरुकता अभियान-मुख्य चिकित्सा अधिकारी
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग,
रुद्रप्रयाग जिले मे कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अस्पताल प्रशासन व जिला प्रशासन लगातार जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को सावधानिया बरतने के उपाय बता रही है,,,, वही जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डाक्टरो एंव आपदा प्रवंधन विभाग के सदस्य मिलकर कार्य कर रहे है ताकि जिले मे कोरोना वायरस का कोई असर ना आये,,, कल जिलाधिकारी के साथ कल मोक ड्रील भी किया गया ओर व्यवस्थाओं का जमीनी जायजा लिया गया ,,
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक–डाo दिनेश चन्द्र सेमवाल जी मे कहा कि हमारे जिले मे अभी तक कोई मामला नही आया है ,हम सभी लोगों को सावधानिया बरतने की सलाह व उपाय बता रहे है साथ लोगों को घबराये नही की सलाह भी दे रहे है ,, *कल किसी ने गलत अफवाह सोशियल मीडिया पर फैलाने की कोशिश की कि रुद्रप्रयाग मे भी 2 कोरोना के मरीजो की पुस्टि हुई,,,,,जो कि सरासर गलत थी,,, किसी ने आर्मी के जवानों पर भी गलत अफवाह कि खबरे डाली है, जो कि झूठी है*, हम सभी को सलाह दे रहे है कि झूठी अफवाह ना फैलाये,,,, सफाई व सावधानिया बरते ।
कोरोना वायरस के लिए पूरी तैयारियां कर ली है अगर ऐसा कोई केश आता है तो,,, डाक्टर – राजीव गैरोला फिजिशियन सभी आम मरीजो का भी निरक्षण करके उन्हें जागरूक भी कर रहे है ताकि लोग घबराये नही ओर सावधानियों का विशेष ध्यान रखे ।