Uncategorized

ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर पौड़ी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर नें झोंकी ताकत रोचक हुआ मुकाबला

पोड़ी विधानसभा चुनाव भी अब रोचक दौर में पहुंच गया है . जहां मौसम की मार के कारण प्रत्याशियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा था वहीं अब मौसम खुलते ही ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर पौड़ी कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर नें चुनाव को रोमांचक बना दिया है
आज चुनाव प्रचार में दोनों प्रत्याशियों नें कल्जीखाल ब्लॉक में अपनी ताकत झोंक दी. जहां भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी नें कल्जीखाल बाजार में जनसभा करी वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर नें कल्जीखाल बाजार, दिवई,फल्दा,दलमोटा,चिलोली,कीमोली,मिरचोडा, थैर,नगर, भटीगांव,रिंगोडगांव, सरासू,कांडा, सूरलगांव, सीरों,भेटी, सूला, मुण्डनेश्वर, सकनोली, झटकंडी, तंगोली,साकीनीखेत, बेड गांव, गुठीन्डा, डुंगरा आदि गांव में भ्रमण कर पूरी ताकत झोंक दी
नवल किशोर का कहना है कि जनता द्वारा उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है
रोचक हुआ मुकाबला
विक्रम पटवाल
पहाडों की आवाज
कल्जीखाल

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *