लैसीडांउन-किरण नौगाई आप पार्टी की उपाध्यक्ष ने पकडा भाजपा का दामन
पहाडो की आवाज
किरण नौगाई मसरुम लेडी जिन्होने पिछले साल ही आम आदमी पार्टी जवाईन की थी आम आदमी पार्टी ने उन्हे महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था वह काम कर रही थी पार्टी के लिए उन्हे उम्मीद थी की लैंसीडाउन विधानसभा से टिकट मिलेगी पर नाउम्मीद के बाद टिकट कटने के बाद नाराज दिख रही किरण नोगाई ने आज अनिल बलुदी के नेतृत्व भाजपा का दामन थाम लिया अब वह भाजपा के लिए प्रचार करेगी लैंसीडांउन मे यह उठापटक जारी है किरण नौगाई दिगोली मे रहती है और मसरुम से लोगो को स्वरोजगार के लिए जागरुक कर रही थी
इस इस दौरान किरण ने कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जो गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करती है और विकास कार्य कर सकती है l इनकी रीति और नीति से प्रभावित होकर मेरे और मेरे साथियों के द्वारा बीजेपी को ज्वाइन किया गया l
वही अनिल बलूनी राज्यसभा सांसद ने किरण लुगाई और उनके साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खुशी की बात है किलो बीजेपी से जुड़े हैं और हमेशा ही बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं और विश्वास करने वालों का हमेंशा सम्मान किया है l