टिहरी

स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा संकाय के द्वारा बसन्त पंचमी पर पेटिंग,रंगोली,कविता,गायन एवं सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन

Report- Deepak Methani

स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा संकाय के द्वारा आयोजित बसन्त पंचमी के सुअवसर बी एड द्वितीय वर्ष व प्रथम वर्ष के द्वारा एक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा बिभाग की विभागाध्यक्षा प्रो सुनीता गोदियाल के द्वारा की गई इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं के द्वारा काफी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी जिसमे पेटिंग ,रंगोली ,कविता ,गायन एवं सांस्कृतिक नृत्य आदि मनमोहक कार्यक्रम रहे प्रो गोदियाल के द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और सभी को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का ध्यान करने के लिये प्रेरित किया गोदियाल ने बताया कि यदि विद्या की देवी माँ सरस्वती की कृपा हम सभी पर होती है तो हमे अनन्त ज्ञान की प्राप्ति होती है इसके साथ ही सभी को जीवन मे निरन्तर गतिशील रहने को कहा कि एक भावी अध्यापक को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक का भी होना जरूरी है तभी विद्यार्थियों के लिये एक अध्यापक रोल मॉडल की भूमिका अदा कर सकता है इस अवसर पर डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण के द्वारा व रिसर्च स्कॉलर) रीना चंद्रा के द्वारा वक्तव्य दिया गया इस सुअवसर पर डॉ अर्चना शाह विभागाध्यक्षा गृहविज्ञान विभाग ,डॉ दीवान सिंह राणा ,डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण ,डॉ पवन कुमार ,रिसर्च स्कॉलर -रीना चंद्रा संगीता भट्ट व समस्त प्रशिक्षु बी एड द्वितीय व प्रथम वर्ष आदि उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *