उत्त्राखण्ड क्रांति दल के कदावर नेता ने किया आम आदमी पार्टी मे जाने का खण्डन
कुछ दिन से सोशल मिडिया मे यह अफवाह काफी चल रही है की उत्तराखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता और उत्तराखण्ड क्रांतिदल के शीर्ष नेता काशीं सिंह ऐसी आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले हे लोग तरह तरह के कांमेट डाल कर उन पर अरोप या छिटाकशी कर रहे है यह भी सही है की आज उत्तराखण्ड क्रांतिदल हासिये पर है पर आज भी उक्रादं का नाम काशी सिंह ऐरी से ही जाना जाता है वही एकमात्र चेहरा है पार्टी का यदि वह पार्टी से चले जाते है तो शायद उत्तारखण्ड का भरोशा ही इस दल से पुरा ही हट जाएगा
काशी सिंह ऐरी इस समय फरीदाबाद मे है और उनके पांव मे फेक्चर है वह अराम कर रहे है उनसे जब इस बारे मे पुंछा गया उन्होने इस पुरा कोरा बकवास बाताया कहां यह दुसरो दलो ने फेलाया है मेरा ऐसा कोई मन नही है मै उत्तराखण्ड क्रंाति दल से जुडा हूं और जुडा रहूंगा
अन्य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल पर जाऐ सबस्क्राईब करे खबरो पहाड से जुडी देखे
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg