Uncategorized

उत्‍त्‍राखण्‍ड क्रांति दल के कदावर नेता ने किया आम आदमी पार्टी मे जाने का खण्‍डन

कुछ दिन से सोशल मिडिया मे यह अफवाह काफी चल रही है की उत्‍तराखण्‍ड आंदोलन के अग्रणी नेता और उत्‍तराखण्‍ड क्रांतिदल के शीर्ष नेता काशीं सिंह ऐसी आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले हे लोग तरह तरह के कांमेट डाल कर उन पर अरोप या छिटाकशी कर रहे है यह भी सही है की आज उत्‍तराखण्‍ड क्रांतिदल हासिये पर है पर आज भी उक्रादं का नाम काशी सिंह ऐरी से ही जाना जाता है वही एकमात्र चेहरा है पार्टी का यदि वह पार्टी से चले जाते है तो शायद उत्‍तारखण्‍ड का भरोशा ही इस दल से पुरा ही हट जाएगा

 

काशी सिंह ऐरी इस समय फरीदाबाद मे है और उनके पांव मे फेक्चर है वह अराम कर रहे है उनसे जब इस बारे मे पुंछा गया उन्‍होने इस पुरा कोरा बकवास बाताया कहां यह दुसरो दलो ने फेलाया है मेरा ऐसा कोई मन नही है मै उत्‍तराखण्‍ड क्रंाति दल से जुडा हूं और जुडा रहूंगा

अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल पर जाऐ सबस्‍क्राईब करे खबरो पहाड से जुडी देखे

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *