नयारघाटी चमोलीसैंण में आयोजित ऐगे बसंत मोहत्सव मनाया गया
रिपोर्ट जगमेाहन डांगी और तनुजा रावत
नयारघाटी चमोलीसैंण में आयोजित ऐगे बसंत मोहत्सव में एक वर्ष कोरोना कॉल के बाद एक मंच देखे गए ह्रदय सम्राट नरेन्द्र सिंह नेगी,लोक गायक अनिल बिष्ट,मीना राणा,कविलास नेगी आदि के साथ होली मोहत्सव में सारोबर में हुयी नयारघाटी ऐगे बसंत रंग महोत्सव के आयोजकर्ता आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी सभी कलाकारों एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन फूलमालाओं से किया साथ दो दर्जन कोरोना वारिसर्स को स्मृति चिंह एवं प्रश्शि पत्र भी दिया रिपोर्ट जगमोहन डांगी तनुजा रावत चमोलीसैंण सतपुली। हास्य बयांगकार किशना बगोट ने अपने गुदगुदी अंदाज में सबको मगन मुक्त कर दिया
हंस अस्पताल के चिकित्सको सहित दो दर्जन कोरोना वारियर्सयों को भी कुंती दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह नेगी ने सम्मानीय लिया जिसमें फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले पत्रकारों को भी पहाड़ों की आवाज की टीम को भी
अन्य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल पर जाऐ सबस्क्राईब करे खबरो पहाड से जुडी देखे
One Comment