ब्रेकिंग खबर-रुद्रप्रयाग जिले के कही गांवो मे भारी ओलावृष्टि होने से फसलो को नुकसान
“सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग”
जिला रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि घाटी के दर्जनों गाँवो मे भारी ओलावृष्टि होने जी सूचना मिली।
लगातार कुछ दिनों से हो रही बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर रहे है,, जिससे ग्रामीण किसानों की खड़ी गेहू की फसल व सब्जियों को भी नुकसान हो गया,,किसान मायूश है,,,
ग्राम प्रधान रायडी श्रीमती सुषमा रौथाण ने बताया कि मात्र 30% फसल ही लोग काट सके थे,,अभी 70% गेहू की फसल कटनी वाकि है,मगर अचानक आंधी तूफान जे साथ भारी ओले भी गिरने से किसानों की फसल तवाह हो गई।
जहाँ लोग कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन से आर्थिकी का बोझ झेल रहे है,तो ऊपर से मौसम की अचानक मार ने ओर मायूस कर दिया।
शाम 3 बजे से शुरू ही बारिश के साथ ओलावृष्टि से क्षेत्र के दर्जनों गाँव- रायडी,, पठालीधार,,घुत्तू,,कोटी,,अरकुण् ड, पाली,आदि गाँवो को नुकासान हुआ।
कही अन्य इलाको से भी ओलावृष्टि की सूचनाए मिल रही है,।
प्रशासन से उम्मीद रहेगी कि जिन गाँवो मे जमीनी नुकसान हुआ है वहा का जायजा लेकर किसानों की मदद हो।