क्षेत्र पंचायत जखोली प्रमुख ने दी छः लाख रुपये की धनराशि।
सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
जखोली । विकासखंड जखोली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने 40 सदस्यीय क्षेत्र पंचायत स hvदस्यों की ओर से जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को राज्य वित्त से प्राप्त छः लाख रुपये की धनराशि कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए अवमुक्त करने का प्रस्ताव सौंपा है। गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल सहित अन्य सदस्यों ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को दिए ज्ञापन में कहा है कि ब्लाक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए ब्लाक की प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए मास्क व सेनिटाइजेशन व्यवस्था को कहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र पंचायत गठन के बाद से राज्य वित्त की धनराशि खर्च न होने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए धनराशि खर्च करने का निवेदन किया है। उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में बीलिंचिंग व सेनिटाइजेशन का छिड़काव करने के लिए कहा है। इस अवसर पर उनके साथ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवाड़ी जिपंस कण्डारा सुमन नेगी,समाज सेवी लोकेश शुक्ला आदि शामिल थे।
