नन्दा देवी महिला किसान स्वयं सहायता समूह “कवीली” सब्जी उत्पादन कर मिशाल दे रहे है
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिला रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की “ग्राम -कवीली की नन्दा देवी महिला किसान स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 17 ग्रामीण महिलाओ ने मेहनत कर मिशाल दे रही है,,जी हॉ जहाँ आजकल कोरोना महामारी के चलते लोग घरो मे कैद होकर भी बाजारों से सब्जी लेने जा रहे है तो वही कवीली की इन महिलाओ ने शुद्ध बागवानी की ठानी है,, इन महिलाओ ने मटर की खेती करके , ताजी सब्जी लोगों को भी दी ओर खुद के घर पर रोज खा रही है। जैसा कि सभी को पता है कि बाजार मे मटर 60-70 रु/किलो बिक रही है,,वही यह समूह 40 से 45 रु/किलो बेच रही है ,,यानि बाजार भाव से 20-30रु/ किलो सस्ती वो भी शुद्ध व ताजी ।

महिलाओ ने इस संकट के समय यह साबित कर दिया कि हमारे गाँवो व खेती आज भी उपजाऊ है बस जरूरत है अपनी योग्यता से मेहनत करने व दिल मे ईमानदार सोच रखने की ।

जब हमने इनसे बात की तो इनका कहना है कि अभी हमे कुछ ही महीने हुए है समूह बनाये,, धीरे-धीरे हम ओर अधिक सब्जियां , आदि उगाकर बाजार तैयार करेगे, ताकि लोगों को घर पर ही शुद्ध सब्जियां दिला सके।। हमने अभी तक 35 से 40 किलो मटर बेची है साथ ही हम सभी 17 किसान महिलाए रोज अपने घर भी सब्जी ले जाती है ,इससे हमे बाजारों पर निर्भर नही रहना पड़ता है। आज ही हमे 29 किलो ताजी मटर उद्यान विभाग की मांग पर भेजी है रुद्रप्रयाग विकास भवन मे ।
हम अपने सभी ऊँ युवाओ से भी अपील करती है जो गाँवो मे फालतू घूमते है ओर जो पहाडो से बाहर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे है,,आओ अपने पहाड़ व गाँवो मे अपनी बंजर भूमि/खेती पर थोड़ी मेहनत करो ओर हजारो का स्वरोजगार कमाओ । हमारी खेती बहुत देती है मगर हमने मेहनत करनी छोड़ दी जिसके कारण खेती बंजर व वीरान हो रही है।

महिला समूह से जब हमने पूछा कि आपको कैसे यह प्रेरणा मिली तो इनका है कि ” युवा दर्शन सिह नेगी ” की बड़ी मेहनत व परिश्रम रही हमे समझाने व समूह बनाने मे ,।
आजकल लॉक डाउन के कारण जहाँ यातायात की बड़ी परेशानी है,,वही युवा दर्शन नेगी अपनी वाइक से हमारी सब्जी मटर को ऊँ तक पहुचा रहे है जो डिमांड करते है ।
हम उम्मीद करते है कवीली की नन्दा देवी महिला किसान समूह खूब फले,, ओर पूरे उत्तराखण्ड मे आपकी मेहनत से लोग प्रेरणा ले ,हमारी शुभकामनाए आपको।
