रुद्रप्रयाग

जिला पंचायत अध्यक्ष  की बदसलूकी से नाराज डाक्टरो व कर्मचारीयो ने कार्य बहिष्कार की दी धमकी ।

जिला पंचायत अध्यक्ष  की बदसलूकी से नाराज डाक्टरो व कर्मचारीयो ने कार्य बहिष्कार की दी धमकी ।
 आपको बता दे कल -5/3/2020  को  रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती  अमरदेई शाह  जिला अस्पताल मे किसी मरीज को मिलने  आई   समय  2 बजे के आस पास मरीज से मिलने वार्ड 50 मे पहुची,  उनके साथ मे उनका गार्ड भी था ओर कुछ अन्य लोग ,,, अध्यक्षा जी ने अस्पताल के CMS  को वार्ड मे बुलाकर  उन्हें अभद्र शब्दो का प्रयोग किया  जिसका वीडियो बड़ी तेजी से वाइरल हो रहा है ,,,, वही सीएमएस  एक वरिष्ठ अधिकारी भी है  उनका कहना है कि मुझे पहली बार रिटार्यड के नजदीक पहुचते ही मानसिक  ठेस पहुची है ,लंबी सेवा मे कभी किसी बड़े नेता व अधिकारीयो ने भी ऐसा नही किया ।
   आज इसी बात को लेकर जिला अस्पताल के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी ने लिखित मे  जिलाधिकारी,,को ज्ञापन  दिया कि 24 घण्टे के भीतर उचित कार्यवाही नही हुई तो  अनिष्चित कार्य बहिष्कार होगा।
   साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर ने भी बीच मे तर्क दिये,,, जो कि  नियम विरूद्ध है,, पुलिस अधीक्षक को भी गनर के खिलाप कार्यवाही की मॉग का पत्र दे दिया है।
   सभी अधिकारीयो व कर्मचारीयो ने शाम को  जिला पंचायत अध्यक्षा का पुतला फूका ओर नारे लगाकर उन्हें सभ्यता  बनाये रखने का सन्देश दिया ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *