ब्रेक्रिग न्युज पोखरी के आलीसाल का 17 साल का युवक नदी मे मछली पकडते समय करंट से हुई मौत
निरज कंडारी चमोली उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग पोखरी
ऐंकर बिकाशखण्ड पोखरी के ग्राम आलीसाल निवासी मोहित उर्फ रिक्की पुत्र जोतसिंघ 17 वर्षीय आज सुबह 11 बजे निगोल नदी में माछी पकड़ने गया था
जिस पर नदी में ही बिजली का करंट लगने पर उसकी वही मौत हो गयी
ग्रामीणों को जब इस घटना का पता लगा तो ग्रामीण मौके पर पहुच गए
ओर ग्रामीणों ने राजस्व विभाग पोखरी को सूचना दी गयी


जिस पर नायब तहसीलदार ओर पूरी राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुची ओर शब को कब्जे में ले लिया
राजस्व विभाग ने बताया कि सब का पंचनामा भर दिया गया है और कल पोस्टमार्डम किया जाएगा