रुद्रप्रयाग-कोरोना महामारी को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग में कार्मिकों की नियुक्ति आवेदन आमंत्रित
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग-कोरोना महामारी को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग में कार्मिकों की नियुक्ति
आवेदन आमंत्रित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा व उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग में 90 दिनों के लिये कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुये मुख्यचिकत्साधिकारी को निर्देश दिये कि कार्मिकों की नियुक्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ़ के साथ ही प्रशिक्षु चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ़ की नियुक्ति की जानी है। जनपद के ऐसे युवा/युवती जिन्होंने नर्सिंग,फार्मेसी व अन्य कोर्स धारक है, नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकते है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु मुख्यचिकत्साधिकारी रुद्रपयाग डॉ एस के झा से संपर्क कर सकते है जिनका मोबाइल नम्बर 9412325798 है

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमारे चैनल युटयुब voice of mountains को सबस्क्राईब करे शेयर करे हमसे जुडने और विज्ञापन को अपने क्षेत्र के हिसाब से देने के लिए संपर्क करे 9811943221 E mail jagjigyasu@gmail.com