चमोली

कर्णप्रयाग-जनता की अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी चमोली ने का मौके पर निस्तारण

चमोली/ कर्णप्रयाग

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित

एंकर-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैण की न्याय पंचायत आदिबद्री में जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिनसे लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और पात्र लाभार्थियों को लाभ भी प्रदान किया गया। इस दौरान कुल 104 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें सड़क निर्माण में देरी, पेयजल, बिजली, बिना पानी के बिल आने, जंगली जानवरों से फसल नुकसान, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन निर्माण जैसी शिकायतें प्रमुख रूप से रहीं।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।इस कार्यक्रम में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल भी मौजूद थे न्याय पंचायत आदिबद्री में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे एंव अपने क्षेत्र की खबरो को हमे मेल द्वारा या व्‍हाटअप द्वारा भेजे

Related Posts