चमोली

सिंचाई खंड थराली में ठेकेदारों के 14 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन मांगे पूरी होने पर समाप्त।

लोकेन्द्र रावत //थराली, चमोली।

दो सूत्रीय मांगों को लेकर सिंचाई खण्ड थराली में पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे ठेकेदारों ने मांगें पूरी होने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया है।

थराली सिंचाई खंड में नियमित अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने एवं इस खंड में पिछले तीन वर्षों में किए गए अल्पकालिक निविदाओं, ई टेंडरों और इस खंड में संचालित वाहन के तेल सहित अन्य गतिविधियों की एस आई टी जांच की मांग को लेकर पिछले 14 दिनों से सिंचाई परिसर थराली में चल रहा ठेकेदारों का धरना सिंचाई विभाग के सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार द्वारा निर्गत आदेश पत्र प्राप्त हुआ जिसमें परशुराम अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड पोखरी को सिंचाई खंड थराली में तैनात किया गया है और प्रभारी अधिशासी अभियंता थराली राजकुमार चौधरी को कार्यालय मुख्य अभियंता हरिद्वार में स्थानांतरित कर दिया गया है, सचिव के आदेश पत्र के बाद ठेकेदार संघ ने मांगों को मानने पर मंगलवार को अपना धरना समाप्त कर दिया है।

ठेकेदार संघ देवाल के अध्यक्ष अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर सिंह बिष्ट, लखन सिंह रावत, केदार दत्त कुनियाल ने ठेकेदारों की मांग पूरी होने पर खुशी का इजहार कर सिंचाई मंत्री तथा मुख्यमंत्री का आभार जताया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts