Uncategorized खेल दिल्‍ली एन सी आर

दिल्‍ली- DSMF 6Th टी20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग 33 मैच पुरे हुए।

रिपोर्ट दरवान सिंह रावत

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन द्वारा आयोजित 6वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे चरण के 16 मैच नवंबर 08, 2025 और नवंबर 09, 2025 (शनिवार और रविवार) को खेले गए। कई मैच रोमांचक रहे। यहां तक एक मैच का नतीजा सुपर ओवर में हुआ। मैचों के नतीजे निम्न है:-

मैच 18 – बाबा नीम करौली को देवभूमि शौर्य ने हराया। राहुल मेहरा मैन ऑफ़ द मैच रहे।मैच 19 – लो कोरिंग मैच में सिधबली क्रिकेट क्लब ने आसानी से यूके जायंट्स को 8 विकेट से हराया। शान मैन ऑफ़ द मैच रहे।
मैच 20 – पहाड़ी बॉयज़ मोती बाग ने स्वर्ण सेना को हराकर मैच जीता। धीरज बोरा मैन आफ़ द मैच रहे।मैच 21 – इस लो स्कोरिंग मैच को हरियाली क्रिकेट क्लब ने आसानी से यूके क्रिकेट क्लब को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। अपनी शानदार बोलिंग की बदोलत दरवान रावत मैन आफ़ द मैच रहे। 3.1 ओवर में 6 रन दे कर 4 विकेट लियेमैच 22 – उत्तराखंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने एमपीडी टिहरी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया। अजय राणा मैन आफ़ द मैच रहे।
मैच 23 – रोमांचक मुक़ाबले में तल्ला जौहर कल्याण संस्था ने माँ देवा क्लब वारियर्स को मात्र एक विकेट से हराया। योगेश कांडपाल मैन आफ़ द मैच बने।मैच 24 – जय माँ मनीला ने हिमालयन हाइलैंडर्स को तीन विकेट से हराया। राजेश रावत मैन आफ़ द मैच रहे।
मैच 25 – यूके सनराइजर्स ने उत्तराखंड लायंस को छे विकेट से हराया। पारस रावत मैन आफ़ द मैच रहे।

मैच 26 – कांटे के मुक़ाबले में पहाड़ी पलटन ने मैच जीतने का बहुत प्रयास किया परंतु गढ़वाल सभा मेरठ को जीत से नहीं रोक पाई। अक्षत नेगी मैन आफ़ द मैच रहे।
मैच 27 – देवभूमि लायंस ने उत्तराखंड क्रिकेट क्लब 11 को हराकर मैच जीता। लक्की भंडारी मैन आफ़ द मैच रहे।मैच 28 – हरतोली टाइगर्स लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके और यूके ब्रदर्स से हार गए। मोहित मेहरा मैन ऑफ़ द मैच रहे।
मैच 29 – लो स्कोरिंग मैच को एसपीसी टाँडियों ने आसानी से सात विकेट पहाड़ी किंग को हराया। अविनाश मैन ऑफ़ द मैच रहे।
मैच 30 – अक्षुवहिनी ने पहाड़ी पैंथर्स को हराया। किशन मेहरा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
मैच 31 – मैच काफ़ी रोमांचक रहा। निर्धारित 20 ओवर में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। सुपर ओवर में गढ़वाल हीरोज ने उत्तराखंड ब्लास्टर्स को हराया। दिनेश रावत मैन ऑफ़ द मैच रहे।मैच

32 – सुपर क्रिकेट क्लब मार्वल वायर ने बहुत बड़े अंतर से कुमाऊँ क्रिकेट मंडल (KCM) को हराया। नीतीश रावत मैन ऑफ़ द मैच रहे।

मैच 33 – इस रोमांचक मुक़ाबले में जय माँ भौना देवी ने उत्तराखंड रेंजर्स को एक विकेट से हराया। अखिलेश रावत मैन ऑफ़ द मैच रहे।

फाउंडेशन के सदस्यों के लिए ये दोनों दिन कड़ी मेहनत के रहे। परंतु आपसी सहयोग से मैच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए।

Related Posts