एकेश्वर विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के बच्चो का शानदार प्रदर्शन।
दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोटखाल में आयोजित विकास खण्ड एकेश्वर विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान तथा दो प्रतियोगताओं में द्वितीय स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग के मुख्य विषय विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए स्टैम में
छात्रा कुमारी नूतन कक्षा 11 ने उपविषय मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग में श्री विवेक सिंह रावत जी के मार्गदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
*********
छात्रा कुमारी निहारिका कक्षा 11 ने उपविषय अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प में श्री अनुप कुमार जी के मार्गदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
**********
छात्रा कुमारी कनिका कक्षा 11 ने उपविषय हरित ऊर्जा में श्री निहिन मोहन जी के मार्गदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
**********
छात्रा कुमारी नेहा उपविषय उभरती प्रौद्योगिकियां में श्रीमती प्रोमिला जी के मार्गदर्शन मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
**********

नाटक जिसका विषय सभी के लिए स्वच्छता में श्री शैलेश चंद्र कुकशाल जी के मार्गदर्शन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाटक में सोनी, सृष्टि, अनुज, अंकुश, रौनक, अखिल, लक्की ने प्रतिभाग किया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।





