पौड़ी-पौधारोपण और सफाई अभियान चलाकर मनाया पर्यावरण दिवस

रिपोर्ट अभिषेक नेगी
पौड़ी । जिले के विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत गिदरासू में ब्लॉक प्रशासन ने पौधारोपण और सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण दिवस मनाया। खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत गिदरासू के पंधेरा धारा में पौधारोपण और सफाई कार्यक्रम
आयोजित कर पर्यावरण दिवस मनाया गया, कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण में वृद्धि करनी होगी इसके लिए सरकार द्वारा भी ठोस नीति अपनाई जा रही है, वनों के संरक्षण, अधिकार तथा पर्यावरणीय असुंतलन आदि को लेकर राज्य में अनेक जनांदोलन चले हैं और कुछ तो अभी भी चल रहे हैं, बताया कि वनों के अवैध कटाई व वनाग्नि जैसे घटनाओं से पर्यावरण प्रदूषित होता है इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करती है कि वनों को नुकसान ना पहुंचाया जाएं उन्होंने ग्रामीणों को वन नीति व पर्यावरण सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मंगल दलों की सराहना करते हुए कहा कि गांवों के चहुंमुखी विकास व पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए महिला मंगल दलों का विशेष योगदान है और अनेक सामाजिक कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद भट्ट, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह,ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सिविल सोयम रेंजर अनिल वर्मा,कृषि विभाग,उद्यान विभाग, बाल विकास स्वास्थ्य विभाग वन विभाग हिमांशु नेगी, पपेन्द्र कुमार ग्राम प्रशासक व रीप, एनआरएलएम आदि शामिल रहे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने