पौडी

राजकीय इण्टर कॉलेज मोहनचट्टी में राजकीय शिक्षक संघ द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में सम्मान समारोह-2024 आयोजित किया

रिपोर्ट दीपक मैठाणी

आज दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को राजकीय इण्टर कॉलेज मोहनचट्टी में राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई यमकेश्वर की कार्यकारिणी द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के प्रत्येक विद्यालय के हाईस्कूल एवं इण्टर के मेधावी (टॉपर) छात्र- छात्राओं के सम्मान में सम्मान समारोह-2024 आयोजित किया. इस अवसर पर हमारे विद्यालय इण्टर कॉलेज यमकेश्वर की इण्टर की टॉपर छात्रा कु० कुमकुम जोशी एवं हाईस्कूल की टॉपर छात्रा कु० अंजलि बडोला को सम्मानित किया गया.

इस सम्मान समारोह में राजकीय शिक्षक संघ यमकेश्वर ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र चमोली जी, मंत्री श्री एस० पी० भट्ट, श्री राजेश भट्ट जी ,श्रीमती अनीता बौंठियाल जी, श्री अरविन्द गौड़ जी, श्री अनुसूया प्रसाद जोशी जी, श्री रोहित चौहान जी समेत पूरी ब्लॉक कार्यकारिणी, राइका दिउली के प्रधानाचार्य डॉ० नन्द किशोर गौड़ जी, राइका हीराखाल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीमा रावत जी, उमावि तल्ला बनास के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री दिनेश रावत जी, इण्टर कॉलेज यमकेश्वर के प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला जी, इण्टर कॉलेज यमकेश्वर के प्रधानाचार्य श्री धर्मेन्द्र लाल जी एवं मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डबराल जी इत्यादि मौजूद रहे.

इस अवसर पर यमकेश्वर की माननीया विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट जी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री विनोद जुगलान जी, पूर्व सैनिक /पर्वतारोही / निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा श्री सुदेश भट्ट जी समेत अनेक सामाजिक व्यक्ति मौजूद रहे!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts