चमोली

नंदानगर घाट रोड पर कार दुर्घटना दो व्यक्तियों के मौके पर मौत

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित

नंदानगर घाट रोड पर कार दुर्घटना

नंदानगर घाट रोड की बदहाली किसी से छुपी नहीं है आए दिन हो रहे सड़क हादसे जिसमें एक कमी रोड की बदहाल स्थिति भी हैं नंदानगर घाट से शाम को अपने घर की और जा रहे थे कर सवार व्यक्ति मौके पर सरतोली के पास कार अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त जिसमें सवार दो व्यक्तियों के मौके पर मौत एक व्यक्ति घायल की जानकारी मिली है परंतु नगर घाट रोड की स्थिति बहुत ही खराब है रोड मैं जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं लंबे समय से सड़क पर सुधारीकरण का काम भी चल रहा है परंतु अभी तक नहीं हो पाया कोई ठोस उपाय अधिकाशं जगह- कीचड़ गड्ढे होने के कारण बना हुआ है बड़ा खतरा

Related Posts