चमोली

नागनाथ रेंज के जौरासी वीट चीड़ के जंगलो में कल रात से लगी हुई है भीषण से बड़ी मात्रा में वन सम्पदा नष्ट

रिपोर्ट  लोकेन्‍द्र रावत

पोखरी । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के जौरासी वीट और मसोली वीट के ऐला तोक के चीड़ के जंगलो में कल रात से लगी हुई है भीषण आग धू धू कर जल रहे हैं चीड़ के जंगल । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के जौरासी वीट और मसोली वीट के ऐला तोक के चीड़ के जंगलो में कल रात से भीषण आग लगी हुई है । यह आग पतरोली और लखडी तोक तक पहुंच गयी है ।जिससे बड़ी मात्रा में वन सम्पदा नष्ट हो गयी है । ।चीड़ के जंगलों में लगी हुई इस आग से चारों ओर धुआं ही धुआं होने

से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है । विशेषकर दमा के मरीजों को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है ।आग लगने की सूचना मिलते ही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी,वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल,वन दरोगा नन्दन सिंह विष्ट अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ ऐला तोक में पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये है ।मसोली और गुणम गांव के पुरुष और महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच कर आग बुझाने में वन कर्मचारियों का सहयोग प्रदान कर रही है ।वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि शाम तक आग को बुझा दिया जायेगा फायर कंट्रोल सफाई भी की जा रही है ।इस अवसर पर वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल ,नन्दन विष्ट , वन आरक्षी दीपक नेगी,वन आरक्षी खुशवीर भण्डारी,वन आरक्षी विपिन नेगी , सहित तमाम वन कर्मी मसोली और गुणम गांव की महिलाएं मौजूद थे । फोटो सलंग्न

Related Posts