चमोली-अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनीखाल विकास खंड पोखरी में खेल कूद का आयोजन
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
आज दिनांक 29/8/2024 को राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर पी,एम,श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनीखाल विकास खंड पोखरी में खेल कूद का आयोजन किया गया खेल का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनमोहन परमार जी के द्वारा छात्र छात्राओं में खेल भावना को विकसित करने से हुई खेल भाई चारा मिलजुलकर आगे बढ़ना खेल भावना सिखाती है जिस में मुर्गा झपट और कब्बड़ी खेल रखा गया जूनियर वर्ग,सीनियर वर्ग,के छात्र छात्राओं ने भाग लिया दोनों खेलो में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग से बालक वर्ग बालिका वर्ग ने भाग लिया।
कब्बडी में सीनियर वर्ग से कक्षा 12 के छात्रों ने फाइनल जीता और कबड़ी बालिका वर्ग में आंचल, पूर्वांशी की टीम ने फाइनल जीता।
मुर्गा झपट में सीनियर वर्ग से प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुर्गा झपट खेल व्यायाम शिक्षक श्री कमलेश कुमार और सहायक अध्यापक हिंदी राकेश में खेला गया सहायक अध्यापक हिंदी राकेश ने जीत दर्ज की।
गुरुजनों में श्री दुर्गा प्रसाद कुमेड़ी और राकेश लाल ने हाकी के जादूगर ध्यान चंद्र जी के व्यक्तित्व और खेल भावना को उजागर किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनमोहन परमार ने छात्र छात्राओं को खेल भावना का उद्देश्य बताया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक श्री कमलेश कुमार,राकेश लाल,दुर्गा प्रसाद कुमेड़ी, सत्य प्रकाश किमोठी,संदीप कुमार,योगेंद्र राणा,दीपक सिंह,धमेंद्र राणा,श्री कुलदीप नेगी,श्रीमती नीमा शाह,श्रीमती मनीषा नेगी,श्रीमती योगिता बर्तवाल,सोहन सिंह प्रवक्ता गणित आदि शामिल थे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611