दिल्‍ली एन सी आर

वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी USA द्वारा उत्तराखंड के विजय हिंदवाल डॉक्टरेट को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया

दिनांक 12 अप्रैल 2025 को सरोवर पोर्टिको सुराजकुंड नई दिल्ली में आयोजित वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी USA के दीक्षांत समारोह में मूल रूप से बाम्पा गांव निवासी हाल कोटियालसैण, जनपद चमोली उत्तराखंड के विजय हिंदवाल को उनके शिक्षा और सामाजिक कार्यों में रुचि व योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। उनके पैतृक गांव व चमोली में इसको लेकर हर्ष का माहौल है, क्षेत्र के सभी लोगों द्वारा उनको इस उपाधि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं।

Related Posts