पौडी

नैनीडांडा- बीते चार दिनो से लापता शिक्षक की तलाश। प्राथमिक शिक्षक संघ ने लगाई गुहार।

पौड़ी उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि पौडी के विकास खण्‍ड नैनीडांडा की एक विद्यालय में सेवारत शिक्षक विद्यालय के सोशल ऑडिट के बाद तनाव में था जो बीते चार दिन से लापता है उन्होंने प्रकरण में समुचित कदम उठाने की मांग की है शिक्षक संघ ने पुलिस एवं डीईओ बेसिक को इस संबंध में शिकायत सौपी है।। नैनीडांडा के विकास खण्‍ड के  कशिक्षक श्री सुनील रावत जी प्रधानाध्यापक रा प्रा वि चैबाड़ा,सी आर सी भौन विकास खंड नैनी डांडा पौड़ी गढ़वाल  4 अप्रैल 2025 को उनके विद्यालय का एक सोशल ऑडिट हुआ था सोशल ऑडिट करने के लिए उनके विद्यालय में तीन सदस्य टीम पहुंची थी इसमें ऑडिट टीम द्वारा कई आपत्तियां लगाई थी जिसके बाद शिक्षक लगातार तनाव में चल रहा था बताया जा रहा कि शिक्षक ने ऑडिट टीम से बीते 7 अप्रैल को संपर्क किया लेकिन टीम ने बात करने से इनकार कर दिया गया , बीते 10 अप्रैल को कोटद्वार शिक्षक सुनील रावत कुंभी कर स्थित घर पहुंचे एंव 11 अप्रैल को पत्नी के साथ किशनपुर कोटद्वार ससुराल गए लेकिन वहां से बिना चप्पल बाइक से कहीं चले गए।  शिक्षक संघ ने बताया कि थाना धुमाकोट पुलिस के साथ ही डी ई ओ बेसिक को प्रकरण की जानकारी दे दी गई है साथी शिक्षक की तलाश कर रही कर प्रकरण का समाधान की मांग की गई है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

 

Related Posts