पौडी

पौडी- ग्रामीणों की निर्ममता, जंगलों में पैर बांधकर छोड़े जा रहे हैं पशु।

रिपोर्ट अभिषेक नेगी

पौड़ी सरकार द्वारा गोवंश के संरक्षण के लिए नीति तो बनाई जाती है किन्तु पशुओं का तिरस्कार अभी भी देखने को मिल रहा है गौ सेवा आयोग द्वारा भी पशुओं के संरक्षण के लिए गौशालाओं का निर्माण करती है किन्तु निर्ममता पशुपालकों को इसका सबक नहीं मिल पा रहा है यदि इस प्रकार के पशुपालकों को चिन्हित किया जाए जो इस प्रकार के निर्ममता तिरस्कार कर रहे हैं उन पर कार्रवाई तो हो पर कैसे ?एक और जहां गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने लिए लक्ष्मण सिंह बुटोला पौड़ी से केदारनाथ तक आंदोलन कर रहे हैं जिससे पशुओं के साथ हो रहे तिरस्कार को रोका

जा सके। जनपद पौड़ी के विकासखंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं बिलखेत क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर पशुओं के पैर बांधकर छोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है बीते शाम कुंड निवासी प्रेम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सतपुली से घर की ओर जा रहे थे तभी पशुओं के पैर बांधे देखें गए जिससे क्षेत्र में इस प्रकार की घटना पहले भी देखी गई, कतिपय पशुपालकों द्वारा इस प्रकार की निर्ममता की जा रही है उन्होंने प्रशासन से इस प्रकार के पशुपालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts